2019-07-13 Abhishek Tripathi क्रिकेट विश्वकप : कौन रचेगा इतिहास न्यूजीलैंड या इंग्लैंड - July 13, 2019 - in खेल लंदन : आईसीसी विश्वकप का समापन होने वाला है और लंदन के लार्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड और मेज़बान इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में जीत किसी भी टीम की हो ‘इतिहास’ बनना तय है।