स्पोर्ट्स

डीन जोन्स ने ऋषभ पंत को बताया बच्चा, कहा- ये बड़ों का खेल है…

नई दिल्ली: भारत के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. साथ ही, उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. इसके लिए पूर्व क्रिकेटरों से लेकर आम प्रशंसक तक ऋषभ पंत की आलोचना करने लगे हैं. सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, वीवीएस लक्ष्मण जैसे क्रिकेटर पंत का बैटिंग ऑर्डर नीचे करने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने पंत को बच्चा करार दिया है.

युवराज सिंह जैसे कुछ क्रिकेटर ऋषभ पंत का बचाव भी कर रहे हैं. युवी का कहना है कि ऋषभ पंत पर बेवजह दबाव बनाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स (Dean Jones) ने पंत का बचाव करने वाली युवी की खबर को लेकर ट्वीट किया. 21 साल के ऋषभ पंत 11 टेस्ट, 12 वनडे और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं.

डीन जोन्स ने लिखा, ‘आखिर पंत द्वारा की जा रहीं गलतियां बाकी युवा क्रिकेटरों से अलग कैसे हो सकती हैं? यह बड़े लोगों का क्रिकेट है. मुझे मालूम है कि वह युवा हैं, लेकिन उन्हें यह सच्चाई जानने की जरूरत है. उन्हें अपने ऑफ साइड के खेल में सुधार लाने की भी जरूरत है.’

इससे पहले युवराज सिंह ने ऋषभ पंत के खराब फॉर्म का बचाव किया था. उन्होंने कहा था, ‘ऋषभ पंत को लेकर जिस तरह की बातें की जा रही हैं, वे यह डिजर्व नहीं करते हैं. इन सबसे बाहर आने के लिए पंत को कप्तान विराट कोहली व कोच रवि शास्त्री के समर्थन की जरूरत है. इन दोनों को पंत से बात करनी चाहिए और उन्हें इस दबाव से बाहर निकलने में मदद करनी चाहिए.’

ऋषभ पंत को वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पर आजमाया जा रहा है. वे इस नंबर पर आठ मैच खेल चुके हैं. इन आठ मैचों में वे सिर्फ एक बार 35 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं. नंबर-4 पर उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन है. इसी तरह टी20 क्रिकेट में उन्हें 11 बार नंबर-4 पर बैटिंग का मौका मिला है. वे इनमें से सात बार 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

Related Articles

Back to top button