आने वाले समय में भारतीयों की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ने वाली है. लोगों की जेब में पैसे आने का फायदा देश को भी मिलेगा. इसके चलते निजी संपत्ति के मामले में 2022 तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा. इस तरह 2017 के मुकाबले भारत की रैंकिंग 4 पायदान से बढ़ जाएगी. बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) ने यह रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इस रफ्तार के साथ भारत 2022 तक दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा.
इस रिपोर्ट में सबसे ऊपर यूनाइटेड स्टेट्स है. यहां 2017 में निजी संपत्ति 80 खरब डॉलर तक बढ़ने का अनुमान था. इस रिपोर्ट में 2022 तक 100 खरब डॉलर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. इस लिस्ट में चीन दूसरे नंबर पर है. चीन की निजी संपत्ति 43 खरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरजिंग इकोनॉमी के मामले में भारत की संपत्ति सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में भारत समृद्ध, हाई नेटवर्थ और अल्ट्रा हाई नेटवर्थ श्रेणी में एशिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां समृद्ध लोगों की संख्या 322,000 है. हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स 87,000 हैं. अल्ट्रा हाई नेटवर्थ वाले 4 हजार लोग हैं.