बस्ती : पूर्व भाजपा विधायक वीरेंद्र प्रताप शाही के बेटे विवेक की शनिवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क हादसे में उनके एक साथी की भी मौत हो गई। दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार ड्राइविंग बताई जा रही है।
शनिवार भोर साढ़े चार बजे यह हादसा उस समय हुआ, जब विवेक शाही एक फारच्यूनर गाड़ी से संतकबीरनगर धनघटा की तरफ से रामजानकी मार्ग पर बस्ती के कलवारी की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि उनकी फारच्यूनर गाड़ी किसी जानवर के चलते मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से सीधे टकरा गई। गाड़ी के मौके पर परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में विवेक शाही और उनके मित्र अमृत राज सिंह सवार थे। एसओ ने निजी वाहन से दोनों को प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र कुदरहा पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को लेकर कलवारी थाने पहुंची और हादसे की सूचना परिजनों को गोरखपुर दी।