ज्ञान भंडार

अगर आप भी कार लेने की सोच रहे है तो पढ़िए ये ख़बर

भारत में ग्राहकों के दिल में सेडान सेगमेंट की हर गाड़ी के लिए जगह रही है.15 लाख से कम बजट वाली इन कारों का बाजार पर खासा दबदबा है. तो इस सेगमेंट में मौजूद कारों को जानिए  जो हिट तो हैं ही साथ ही फैमिली क्लास के लिए परफेक्ट भी है. मारुति सुजुकी सियाज

मारुति सुजुकी सियाज
कीमत: 7.72 लाख रुपये से 9.56 लाख रुपये
माइलेज: पेट्रोल 20:73 kmpl
माइलेज: डीजल 28:09 kmpl
अपने सेगमेंट में मारुति की सियाज बेस्ट सेलिंग कार है.
सियाज कंपनी के प्रीमियम शो-रूम नेक्सा के जरिये बेची जा रही है.
 यह कार दो इंजन विकल्प में मौजूद है.
 सियाज की एक्स शो रूम कीमत 7.72 लाख रुपये से शुरू है.
 सियाज की कम कीमत, लुक्स, कैबिन, कम्फर्ट, फीचर्स और इसकी परफॉरमेंस इसके प्लस पॉइंट्स हैं.

होंडा सिटी 
कीमत: 8.49 लाख रुपये से 13.56 लाख रुपये

माइलेज: पेट्रोल 17.04 kmpl
माइलेज: डीजल 25.6 kmpl
वक्त के साथ-साथ होंडा ने सिटी को कई बार अपग्रेड भी किया 
इस कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 117bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
 डीजल इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है. 
कार का लुक्स, फीचर्स प्लस पॉइंट्स हैं .
एक्स शो रूम कीमत 8.49 लाख रुपये से स्टार्ट 

हुंडई वर्ना
कीमत: 7.95 लाख रुपये से 13.17 लाख रुपये
माइलेज: डीजल 23.5 kmpl (1.6L)
होंडा की सिटी के विजयी रथ को रोकने वाली हुंडई की वर्ना पर मारुति की सियाज भारी पड़ी है. 
अब कंपनी जल्द ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में उतारने जा रही है.
मौजूदा वर्ना की कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होती है.
 कार की खासियत इसका लुक्स, फीचर्स, कम्फर्ट, बेहतर बिल्ट क्वालिटी और इसके डीजल इंजन की परफॉरमेंस है.
 वर्ना अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जो 4 इंजन विकल्प के साथ आती है.
वर्ना में फीचर्स की लम्बी लिस्ट है.

Related Articles

Back to top button