उत्तर प्रदेश

अगली दिवाली तक अयोध्या में तैयार हो जाएगा राम मंदिर : सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा अगली दिवाली राम मंदिर में मनेगी। पटना में आयोजित विराट हिंदुस्तान संगम कार्यक्रम में स्वामी ने कहा, “मुझे तो विश्वास है कि अगली दिवाली तक राम मंदिर में आप लोग पूजा करने के लिए जा सकेंगे।” स्वामी ने अटल विहारी वाजपेयी और नरसिम्महा राव का हवाला देते हुए कहा कि देश में सिर्फ विकास से चुनाव नहीं जीते जा सकते। चुनाव जीतना है तो देश में हिंदुत्व की अलख जगाना ज़रुरी है। स्वामी ने कहा कि अयोध्या में निश्चित तौर पर श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा।

उन्होंने जगत जननी सीता जी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर के निर्माण को हिंदू जागरण के लिए आवश्यक बताया, क्योंकि सीता जी के बिना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि माता सीता का यह मंदिर एशिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा और वहां एक विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा। इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की मौजूदा नीतियों पर बोलते हुए कहा कि आर्थिक विकाश से चुनाव नहीं जीत जाता, मोरारजी, नरसिम्हाराव, अटल जी विकाश के बावजूद चुनाव हारे। चुनाव जीतने के लिए भावना जगाना होता है।

Related Articles

Back to top button