BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

अगले महीने हो सकती है देश के पहले सीडीएस की घोषणा

नई दिल्ली : भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के नाम का अगले महीने एलान हो सकता है। उनके साथ ही देश को नया सेना प्रमुख भी मिल सकता है। गौरतलब है कि जनरल रावत 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीडीएस के पास तीन सेवारत अध्यक्षों को निर्देश देने और शत्रुता के मामलों में सैन्य प्रतिक्रिया के लिए नए थिएटर कमांड बनाने की शक्ति होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाई गई कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल हैं। समिति ने अभी तक सीडीएस के चार्टर को परिभाषित नहीं किया है।

गौरतलब है कि देश में ऐतिहासिक सैन्य सुधार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को किया था कि सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के तौर पर ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ (सीडीएस) का पद सृजित किया जाएगा। 1999 में कारगिल युद्ध के समय आया यह प्रस्ताव अब तक लंबित था।

Related Articles

Back to top button