फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

अटल बिहारी के प्यार में राजनीति में गया था : धर्मेंद्र


नई दिल्ली : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अटल को याद करते हुए रो पड़े। वह बताते हैं कि अटल के प्यार के कारण ही वह पॉलिटिक्स में गए थे। अटल कभी उन्हें पॉलिटिक्स की बाते बताते तो कभी अपनी कविताएं भी सुनाते थे। धर्मेंद्र की मानें तो अटल के व्यक्तित्व में अजीब सी कशिश थी जिसकी वजह से सिर्फ वही नहीं तमाम और भी लोग उनकी ओर खिंचे चले जाते थे। धर्मेंद्र बताते हैं, ‘ईमानदारी, सच्चाई, साहस और बात-बात पर मेरी तरह की जज्बाती होने वाले अटल को देश से बड़ा प्यार था। वह चाहते थे कि सब लोग मिल-जुल कर प्यार मोहब्बत से रहें, यही वजह थी कि वह पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सुधारने में लगे रहें। उनके सामने मैं ज्यादा कुछ बोल नहीं पाता था। उनसे जब भी मिलता वह बोलते और मैं सुनता था।

नम आंखों से धरम आगे कहते हैं, ‘अटलजी के निधन की खबर सुनकर मुझे बड़ा सदमा हुआ। बहुत दुःख की खबर थी। मेरे लिए वह बेहद अजीज थे, मैं बता नहीं सकता कि मैं उनका कितना सम्मान करता था। मैं जब पॉलिटिक्स में भी गया था तो अटलजी के प्यार की वजह से ही गया था, उन्होंने ही मुझे बुलाया था। इस समय मुझे कुछ सूझ नहीं रहा है कि क्या बोलूं। मैं जब भी उनके पास जाता था वह खड़े होकर कहते धर्मेन्दर और फिर मुझे गले लगाते थे। मुझे वह बहुत प्यार करते थे। मैं उनकी कविताएं भी सुनता था। उनसे जुड़ी बातें बयान नहीं कर पाऊंगा। धर्मेंद्र कहते हैं, ‘मैं उनके सामने ज्यादा खुलकर बात नहीं कर पाता था। उनसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्यार करती थी। इसी मोहब्बत के कारण वह पाकिस्तान भी गए थे। पॉलिटिक्स ऐसी चीज है जो मुझे कभी भी समझ ही नहीं आई। अटल के अंदर एक खास तरह की कशिश थी, जिससे मैं प्रभावित रहा हूं। अटल को लगता था, मैं अच्छा इंसान हूं, इसलिए उन्होंने मुझे पॉलिटिक्स से जोड़ा था। मैं पॉलिटिक्स से जुड़ना नहीं चाहता था, मेरे जैसे जज्बाती इंसान के लिए पॉलिटिक्स नहीं है।

Related Articles

Back to top button