उत्तर प्रदेशलखनऊ

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर का हुआ अनावरण

सीएमएस में 5 अप्रैल से आयोजन, दर्शील सफारी, रित्विक सहोर, प्रभजोत सिंह, सुहानी भटनागर समेत जुटेंगे कई बाल कलाकार

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2018) के फेस्टिवल लोगो एवं फेस्टिवल पोस्टर का अनावरण आज यहाँ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह हुआ। इस अवसर पर लखनऊ के कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्याएं व अन्य गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थीं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बाल फिल्मोत्सव का लोगो एवं पोस्टर जारी करते हुए कहा कि यह बाल फिल्मोत्सव लखनऊ के बच्चों व अभिभावकों के लिए सर्वोत्तम अवसर है, जहाँ वे विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठा सकते हैं एवं विभिन्न देशों की साँस्कृतिक विरासत से भी परिचित हो सकते हैं।

विदित हो कि सी.एम.एस. के फिल्म्स डिवीजन द्वारा लखनऊ में 10वीं बार विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव 5 से 13 अप्रैल 2018 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 94 देशों की 1510 शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। अनावरण समारोह के उपरान्त आयोजित एक प्रेसवार्ता में डा. गाँधी ने बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। डा. गाँधी ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल मात्र मनोरंजन के लिए नहीं है बल्कि यह शिक्षा का एक अभिन्न अंग है, जो भावी पीढ़ी में जीवन मूल्यों व चरित्र निर्माण की भावनाओं का विकास करने का एक उत्कृष्ट प्रयास साबित होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऑडियो-विजुअल माध्यम बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का बड़ा ही सीधा व सरल तरीका है एवं बच्चों के मन-मस्तिष्क पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. ने हिंसा व अश्लीलता से भरपूर फिल्मों के स्थान पर अच्छी फिल्में निःशुल्क दिखाने का साहसिक बीड़ा उठाया है।

सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन के हेड एवं आई.सी.एफ.एफ.-2018 के फेस्टिवल डायरेक्टर वी. कुरियन ने बताया कि 5 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा यह 9-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है। बाल फिल्मोत्सव में प्रतिदिन दो शो आयोजित किये जायेंगे जिनमें देश-दुनिया की चुनिन्दा बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगीं। इसके अलावा, बाल फिल्मोत्सव के 9 दिनों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार किशोरों व छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे। इन बाल कलाकारों में रूद्र सोनी, जपतेज सिंह, दर्शील सफारी, रित्विक सहोर, प्रभजोत सिंह, सुहानी भटनागर, अवनीत कौर, सलोनी डैनी, रिया शुक्ला, भावेश बालचन्दानी, अमन सिद्दीकी, अमय पाण्डया, देव जोशी, अनुष्का सेन आदि प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button