टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

अपना कारोबार शुरू करने के लिए ऐसे एक घंटे में ऐसे मिलेगा 1 करोड़ का लोन

अगर आप अपना खुद का कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो केवल एक घंटे में आसानी से लोन मिल सकेगा। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इस सुविधा को शुरू किया था। हालांकि इस सेवा का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा, जो कि लघु या फिर मध्यम उद्योग को लगाना चाहते हैं।

अपना कारोबार शुरू करने के लिए ऐसे एक घंटे में ऐसे मिलेगा 1 करोड़ का लोन

खास बातें-

  • — इस लोन को लेने के लिए सारा प्रोसेस ऑनलाइन होगा।
  • — आवेदक को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • — कम होगा मानवीय दखल
  • — 21 सरकारी बैंकों से मिलेगा लोन
  • — देना होगा नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर
  • — नहीं देना होगी रजिस्ट्रेशन फीस
  • — आवेदकों के खाते में सीधे पहुंचेगा पैसा
  • — जीएसटी नंबर होना बेहद जरूरी

इंस्पेक्टर राज से मिली मुक्ति

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 59 मिनट के पोर्टल लांचिंग के एलान के बाद कहा, ‘मैंने आपके लिए 59 मिनट ऋण अनुमोदन पोर्टल का फैसला किया है। यानि महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपये का लोन मिल जाएगा। इसने एमएसएमई व्यवसायियों को पहले से ही लाभ पहुंच रहा है।’
इस क्षेत्र की इकाइयों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने के लिये प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि इंस्पेटक्टर किस फैक्ट्री में निरीक्षण के लिए जाएगा, यह कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से तय होगा। इसके साथ ही जांच करने वाले अधिकारी को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर डालनी होगी।
अब कोई इंस्पेक्टर (निरीक्षक) ऐसे ही कहीं नहीं जा सकेगा। उसे फैक्टरी में जाने का कारण बताना होगा। उन्होंने कहा कि ये फैसले एमएसएमई क्षेत्र और इसमें काम करने वाले उद्यमियों तथा कर्मचारियों की दीपावली को खुशियों से भर देंगे।

ऐसे करना होगा आवेदन

  • — आपको सबसे पहले https://www.psbloansin59minutes.com/home पर क्लिक करना होगा।
  • — यहां पर अप्लाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • — इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देना होगा।
  • — मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, जिसको सबमिट करते ही लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • — प्रक्रिया में आपको सबसे पहले अपना जीएसटी नंबर और आयकर रिटर्न को दाखिल करना होगा।
  • — इसके अलावा 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
  • — जो लोग कंपनी के मालिक या फिर निदेशक होंगे उनको अपनी बेसिक, निजी और शिक्षा की जानकारी देनी होगी।
  • — जानकारी अपलोड होने के बाद 59 मिनट में लोन का अप्रूवल मिल जाएगा।
  • — इसके बाद संबंधित बैंक से लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button