स्पोर्ट्स

अपने होमग्राउंड पर भारत को छह साल से नहीं हरा पाया है आस्ट्रेलिया

नई दिल्ली : टी-20 फॉर्मेट का पहला इंटरनेशनल मैच ऑकलैंड में 17 फरवरी 2005 को खेला गया था तब ऑस्ट्रेलिया की टक्कर न्यूजीलैंड से हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 44 रन से जीत दर्ज कर इस फॉर्मेट में शानदार आगाज किया था। हालांकि, बाद में इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों के होने के बावजूद उन्होंने वर्ल्ड टी 20 में कभी खास प्रदर्शन नहीं किया है। उधर, 1 दिसम्बर 2006 को अपना पहला टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली भारतीय टीम इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुकी है और उसने ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक टी 20 इंटरनेशनल मैच भी जीते हैं। आईसीसी की मौजूदा टी 20 रैंकिंग्स में भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया जब अगले 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलने उतरेगी तो उसका टारगेट होगा कि वह इस फॉर्मेट में अपना दबदबा बरकरार रखे। भारतीय टीम 1 फरवरी 2012 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया से टी 20 मैच नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत और मेजबान टीम के बीच यह कुल चौथी द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी। पहली सीरीज में 2008 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को केवल 74 रन पर आउट कर मैच को 52 बॉल बाकी रहते 9 विकेट से जीता था। दूसरी सीरीज 2012 में खेली गई थी। दो मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 31 रन से जीता जबकि भारत ने दूसरा मैच 8 विकेट से जीता। तीसरी सीरीज 2016 में खेली गई थी। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए तीनों मैच जीते थे। तीनों ही मैचों में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी बनाई थी, जबकि रोहित शर्मा ने दो फिफ्टी जड़ी थी। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी 20 सीरीज 3-0 से जीतने वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन जनवरी 2017 से लेकर अब तक टी 20 फॉर्मेट में शानदार रहा है। उसने इस दौरान कुल 10 द्विपक्षीय टी 20 सीरीज खेली। इनमें से 8 सीरीज जीती जबकि केवल एक में हार मिली है। 

भारत ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में यूएई की धरती पर तीन मैचों की टी 20 सीरीज 0-3 से गंवाई है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के ठीक पहले उसने यूएई के खिलाफ एकमात्र टी 20 मैच की सीरीज जीती। जून में इंग्लैंड ने भी अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया को एक मैच की टी 20 सीरीज में हराया था। टी 20 इंटरनेशनल में इन दो देशों के कुल दस बल्लेबाजों ने 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से छह भारत के हैं। 2207 रन के साथ रोहित शर्मा पहले, 2102 रन के साथ विराट कोहली दूसरे, बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर 1792 रन के साथ तीसरे, 1605 रन के साथ सुरेश रैना चौथे, 1601 रन के साथ आरोन फिंच पांचवें, 1487 रन के साथ एमएस धोनी छठे, 1462 रन के साथ शेन वॉटसन सातवें, 1229 रन के साथ ग्लेन मैक्सवेल आठवें, 1177 रन के साथ युवराज सिंह नौवें और 1115 रन के साथ शिखर धवन दसवें नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई बोलर्स में सबसे ऊपर नाम आर अश्विन का है जिन्होंने 52 विकेट लिए हैं। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा को उनकी हाल की व्यस्तता को देखते हुए इंडिया-ए की तरफ से न्यू जीलैंड-ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच से विश्राम दिया गया है। अब वह टी 20 टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होंगे। रोहित को पहले इंडिया-ए टीम में चुना गया था जो अजिंक्य रहाणे की अगुआई में न्यू जीलैंड-ए के खिलाफ माउंट मानगुनई में 16 नवंबर से पहला चार दिवसीय मैच खेलेगी। बीसीसीआई के मुताबिक,‘रोहित को बोर्ड की मेडिकल टीम ने टीम मैनेजमेंट और सीनियर सिलेक्शन कमिटी के साथ सलाह मशविरे के बाद आराम की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button