International News - अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में सेना के शिविर पर तालिबानियों ने किया कब्जा, 14 सैनिकों की गई जान


नई दिल्ली : तालिबान के आतंकियों ने आज उत्तरी अफगानिस्तान में सेना के एक शिविर पर कब्जा करते हुए कम से कम 14 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया और दर्जनों सैनिकों को बंधक बना लिया है। अफगानिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने अशांत फरयाब प्रांत के घोरमाच जिले में कई दिनों के भीषण संषर्घ के बाद सेना के शिविर पर कब्जा कर लिया। अफगान सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने बताया कि इस भीषण संषर्घ में कुछ सैनिक मारे गए, कई सैनिकों को बंधक बना लिया गया और कुछ पास की पहाडिय़ों में भाग गए। आतंकियों ने सेना के शिविर पर पहला हमला रविवार को किया उस समय यहां 100 सैनिक मौजूद थे। फरयाब के सांसद हाशिम ओताक ने बताया कि शिविर में 14 सैनिक मारे गए हैं जबकि तालिबानी लड़ाकों द्वारा करीब 40 अन्य को बंधक बना लिया गया है। फरयाब की प्रांतीय परिषद के प्रमुख ताहिर रहमानी ने कहा कि शिविर में मौजूद सैनिकों ने काबुल से अतिरिक्त सैनिकों को भेजने तथा हवाई सहायता मुहैया कराने की मांग की थी लेकिन उसकी अनदेखी कर दी गई।

Related Articles

Back to top button