International News - अन्तर्राष्ट्रीय

अफगान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर किया एयरस्‍ट्राइक, 14 मरे व 8 घायल

हेलमंड । हाल के दिनों में अफगानिस्‍तान में आतंकी ठिकानों को खत्‍म करने के लिए जहां देश के सुरक्षाबल एयरस्‍ट्राइक कर रहे हैं वहीं अमेरिका के साथ शांतिवार्ता असफल रहने से तालिबान भी हमले करने से नहीं चूकता।

इस क्रम में देश के सुरक्षा बलों ने सोमवार को एयरस्‍ट्राइक किया लेकिन आतंकी ठिकानों के बजाए एक वाहन निशाने पर आ गया और 14 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई वहीं 8 जख्‍मी बताए जा रहे हैं। मारे गए लोगों में सभी महिलाएं और बच्‍चे हैं। ये एक शादी में जा रहे थे तभी एयरस्‍ट्राइक के शिकार हो गए।

पाझवोक अफगान न्‍यूज के अनुसार, घटना में आठ लोग जख्‍मी हैं। अमेरिका समर्थित अफगान सुरक्षा बलों द्वारा किए गए हमले में पिछले सप्‍ताह करीब 30 लोग मारे गए और 45 जख्‍मी थे।

हाल के समय में तालिबान आत्‍मघाती विस्‍फोटों और अफगान बलों द्वारा आतंकी ठिकानों पर रहे हमलों का शिकार यहां के लोग हो रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका तालिबान शांति वार्ता असफल होने के बाद से तालिबान ने आक्रामक रुख अपना लिया है। वहीं अफगानिस्‍तान में अगले माह चुनाव होना है। राष्‍ट्रपति अशरफ गनी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासों में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button