टॉप न्यूज़दिल्लीराष्ट्रीय

अब ओला, उबर के ड्राइवर हड़ताल पर जाएंगे

मोबाइल एप के जरिए टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनियों ओला और उबर ने अपने ड्राइवरों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया इसलिए नाराज ड्राइवरों ने 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। यह हड़ताल मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में होने की संभावना है।अब ओला, उबर के ड्राइवर हड़ताल पर जाएंगे

इस हड़ताल का आह्वान महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातुक सेना ([एमएनवीएस)] ने किया है। एमएनवीएस के संजय नाइक ने कहा, ओला और उबर ने ड्राइवरों से बड़े वादे किए थे, लेकिन आज वह अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। उन्होंने 5-7 लाख रुपये निवेश किए और उन्हें मासिक आधार पर डेढ़ लाख रुपये कमाने की उम्मीद थी, लेकिन वह इसका आधा भी नहीं कमा पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button