स्पोर्ट्स

अब T-20 लीग पर लगाम कसेगी ICC

विश्व क्रिकेट संचालन संस्था (आईसीसी) विभिन्न टी-20 और टी-10 लीग पर लगाम कसने की मुहिम के तहत अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इसके लिए भविष्य के नियम और मंजूरी के बारे में चर्चा करेगी.अब T-20 लीग पर लगाम कसेगी ICC

लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही कई आईसीसी सदस्य देशों ने अपनी लीग लॉन्च कर दी, जिसे पांच दिवसीय क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है.

हाल में ताजा प्रारूप में आईसीसी मान्यता प्राप्त टी-10 (10 ओवर प्रति टीम) लीग रही, जो पिछले साल शारजाह में खेली गई थी. आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि इस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को सिंगापुर में होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा की जाएगी.

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘अगले हफ्ते हमारी बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा लीग के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने पर भी चर्चा होगी.’

Related Articles

Back to top button