स्पोर्ट्स

अभी-अभी: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स झगड़े के आरोपों से हुए बरी

इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल क्राउन अदालत में मंगलवार को तीन घंटे से भी कम की जिरह के बाद ज्यूरी ने झगड़े के आरोपों में निर्दोष पाया. इस फैसले का साफ मतलब है कि स्टोक्स भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को ही कर दिया था, लेकिन साथ ही कहा था कि स्टोक्स का टीम में चयन पर फैसला मामले की सुनवाई के परिणाम पर निर्भर करता है.

पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के घंटों बाद 27 साल के स्टोक्स पर ब्रिस्टल में झगड़े के आरोप लगे थे. इस मामले में एक अन्य आरोपी रेयान अली को भी निर्दोष पाया गया.

सुनवाई की शुरुआत अभियोजन पक्ष के वकील ने स्टोक्स के खिलाफ आरोप में बदलाव का प्रयास किया था, लेकिन न्यायाधीश ने इससे इनकार कर दिया.

सुनवाई के बीच में स्टोक्स की विधिक टीम ने इस क्रिकेटर के खिलाफ मामला खत्म कराने का प्रयास किया, लेकिन न्यायाधीश ने इससे भी इनकार कर दिया. न्यूजीलैंड में जन्मे स्टोक्स ने पिछले शुक्रवार को अपनी गवाही में कहा था कि वह उस मामले में काफी कुछ भूल चुके हैं, लेकिन निश्चित तौर पर वह आपा खो देने वाले व्यक्ति नहीं हैं.

स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने हस्तक्षेप किया क्योंकि 28 साल के अली और पहले ही बरी कर दिए गए उनके मित्र रेयान हेल ने समलैंगिक व्यक्तियों विलियम ओकोनोर और काई बैरी पर कथित तौर से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

Related Articles

Back to top button