BREAKING NEWSInternational News - अन्तर्राष्ट्रीयTOP NEWS

अभी-अभी: श्रीलंका में बारिश से तबाही, 21 मौत और 150000 लोग प्रभावित

श्रीलंका में मॉनसूनी बारिश से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 21 हो गई है। सेना को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात कर दिया गया है। 20 मई से देश में लगातार बारिश जारी है। 25 जिलों में से 20 जिले प्रभावित हैं। 19 व्यक्तियों के मरने की खबर है जबकि दो व्यक्ति लापता है। 

अभी-अभी: श्रीलंका में बारिश से तबाही, 21 मौत और 150000 लोग प्रभावितश्रीलंका आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) से जारी बयान में कहा गया है कि खराब मौसम और मॉनसूनी बारिश से 20 जिलों में 150000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। 

डीएमसी के प्रवक्ता प्रदीप कोडिप्पिली ने कहा कि दक्षिण में दो लोग लापता हैं जबकि 55,000 से अधिक लोगों को क्षेत्र से खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। आपदा राहत मंत्री दुमिंदा दिसानायक ने कहा कि 100 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं और 45000 लोग राहत शिविरों में हैं। 

Related Articles

Back to top button