International News - अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1625 करोड़ की मदद रोकी

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की लताड़ के बाद अब अमेरिकी प्रशासन ने पाकिस्तानको एक और बड़ा झटका दिया है। वाइट हाउस ने पुष्टि की है कि अमेरिकी प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 25.5 करोड़ डॉलर यानी 1624 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है। वाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है। वाइट हाउस ने यह भी कहा है कि अब आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई ही तय करेगी कि यह मदद दी जाए या नहीं।अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1625 करोड़ की मदद रोकी

 नए साल पर अपने पहले ट्वीट में ही अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के पनाहगाह बने हुए पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है, लेकिन बदले में हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला। हमारे नेताओं को मूर्ख समझा गया। वे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे। अब और नहीं।’ 
 ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘फिलहाल वित्त वर्ष 2016 के लिए पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर देने की अमेरिका की कोई योजना नहीं है। राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका पाकिस्तान से उसकी धरती पर पलने वाले आतंकवाद के खिलाफ और अधिक निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद करता है।’ अधिकारी ने कहा, ‘दक्षिण एशिया की रणनीति के समर्थन में पाकिस्तान की कार्रवाई अंततः हमारे संबंधों की गति निर्धारित करेगी, जिसमें भविष्य में दी जाने वाली सैन्य सहायता भी शामिल है।’ 

अधिकारी ने बताया, अमेरिकी प्रशासन लगातार पाकिस्तान के सहयोग स्तर की समीक्षा कर रहा है। बता दें कि ट्रंप के ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका पर निशाना साधा और कहा कि अमेरिका से उन्हें सिवाय अविश्वास के कुछ नहीं मिला। 

Related Articles

Back to top button