अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में बड़ा Blackout, न्यूयॉर्क में लोगों को अंधेरे में बितानी पड़ी रात

वॉशिंगटन, एजेंसी। शनिवार रात अमेरिका पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में अचानक बिजली चली गई। जिससे शहर में रहने वाले लगभग पचाल हजारों लोग प्रभावित हो गए। इतना ही नहीं इस कारण शहर में मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुई। प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर के कई होर्डिंग भी बिजली जाने की वजह से बंद हो गए।

NYCT सबवे ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंनें कहा कि हमें मैनहट्टन में स्टेशन परिसरों में बिजली चले जाने की जानकारी मिली है। हम इसके पीछे का कारण पता कर ट्रेनों का फिर से संचालन करने की की कोशिश कर रहे हैं। बिजली की विफलता के मूल कारण को निर्धारित करने के लिए, मेट्रो सेवाएं उपयोगिता प्रदाता समेकित एडिसन (कॉन एडिसन) के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि कॉन एडिसन मैनहट्टन में बिजली दोबारा लाने के लिए काम कर रहा है। साथ ही हम लोगों से अपील करते है की वह जमीनी मेट्रो स्टेशनों का रास्ता ना अपनाएं। अधिक जानकारी होते ही हम अपडेट देना करना जारी रखेंगे। आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि आपको आपातकालीन सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया 911 पर कॉल करें।

Related Articles

Back to top button