टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला- इस बार नहीं लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बनारस लोकसभा सीट से ताल ठोकने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा एलान कर दिया है। दरअसल, इस बार वे 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और दिल्ली पर ही ध्यान देंगे। पिछले लोकसभा चुनावों में उनके बनारस से चुनाव लड़ने पर विपक्षी दलों ने उन्हें दिल्ली से भगोड़ा तक कहकर घेरने का प्रयास किया था।
अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला- इस बार नहीं लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पराली से प्रदूषण की समस्या पर किसानों की बजाए प्रदेश की बीजेपी, पंजाब की कांग्रेस व केंद्र की सरकार की लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वो बार-बार पंजाब, हरियाणा के सीएम से समस्या के समाधान के लिए चक्कर काट-काटकर थक गया लेकिन इसके बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।

पराली मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन से मिले थे

केजरीवाल ने कहा कि वो पराली मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन से भी मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि वो पंजाब-हरियाणा के किसानों को कोई विकल्प देंगे, लेकिन वो आश्वासन भी पूरा नहीं हुआ। हरियाणा में लगातार बढ़ती नशे की समस्या के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के सीएम ने साफ किया कि नशे का खात्मा सिर्फ आम आदमी पार्टी सरकार कर सकती है क्योंकि मौजूदा सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रवैया नहीं अपना रही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनती है तो वो शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष काम करेगी और लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए पहले दिन से काम शुरू करेगी। उन्होंने संकेत दिए कि हरियाणा में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रत्येक मोहल्ले में यहां भी दिल्ली की तर्द पर क्लिनिक खोले जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button