National News - राष्ट्रीयअजब-गजबफीचर्ड

अरुणाचल में ‘आशीष टापू’ पर पहुंचने के बाद रो पड़ी महिला आर्मी अधिकारी


नई दिल्ली : महिला आर्मी अधिकारी टूर के लिए अरुणाचल प्रदेश पहुंची।अरुणाचल प्रदेश के तेंगा में चेक पोस्ट का नाम किसी इंसान के नाम पर पाया। उसने खोजबीन शुरू की, क्यों इस चेक पोस्ट का नाम आशीष रखा गया और तब उसकी आंखों के आंसू नहीं थमे और वह चुपचाप देखती रह गई जब उसे पता चला कि यह आशीष और कोई नहीं उसके पिता हैं। कहानी फिल्मी है, अरुणाचल प्रदेश के तेंगा में तैनात भारतीय सेना की महिला लेफ्टिनेंट पिछले दिनों टूर पर तवांग सेक्टर के ख्याफो पोस्ट पर पहुंचीं। इस पोस्ट का नाम ‘आशीष टॉप’ देखने के बाद उसके मन में जिज्ञासा उठी की क्यों इस पोस्ट का नाम आशीष टॉप है। उसने वहां तैनात सेना के अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो जवाब सुनकर वह हैरान रह गई। उन्हें बताया गया कि आशीष कोई और नहीं बल्कि उनके पिता आशीष दास हैं।
आशीष दास असम रेजिमेंट में कर्नल थे और अब सेना से रिटायर हो गए हैं। आशीष अब अपने परिवार के साथ घर पर ही रहते हैं। इस बात पता चलते ही महिला लेफ्टिनेंट ने अपने पिता को फोन किया। दास ने बताया कि ‘आशीष टॉप’ के कमांडिंग ऑफिसर ने जब मुझे फोन किया तो उस समय मैं घर पर था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को जब यह पता चला कि चेक पोस्ट का नाम उसके पिता के नाम पर रखा गया है तो वह अपने आंसू रोक नहीं सकी।

Related Articles

Back to top button