ज्ञान भंडार

अर्जुन बादल, बीबी भटठल, मास्टर जौहर सिंह के प्रति दिखाएं कड़े तेवर, तुरंत पेश होने के दिए निर्देश

लुधियाना-अमृतसर : सरबत खालसा के ऐलान के बाद श्री अकाल तख्त साहिब ने आज पंज सिंह साहिबानों के फैसले के बाद शिरोमणि अकाली दल (बादल) के रहे वरिष्ठ नेता और पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह द्वारा सिख धर्म में 4 बजर कुरीतियों में शामिल पराई स्त्री के साथ जबरी संबंध और गबन को मुख्य रखते लंगाह की सोशल मीडिया पर जारी हुई अशल वीडियो का कड़ा नोटिस लेते हुए जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह जी ने अकाल तख्त साहिब की डयोरी से सुच्चा सिंह लंगाह को संगत की मांग पर सिख पंथ से छेकने का फैसला सुना दिया। उन्होंने नानक नाम लेने वाली संगत को आदेश देते हुए कहा कि इस शख्स के साथ किसी भी किस्म की रोटी-बेटी की सांझ भविष्य में ना रखी जाएं। अगर किसी भी संस्था का यह सदस्य है, उसको भी हुकम दिया जाता है कि इसको बिना किसी देरी बरखास्त कर दिया जाएं। जबकि सच्चा सौदा डेरे पर वोट मांगने गए सिख आगुओं में शामिल करीब साढ़े तीन दर्जन आगुओं में से 2 को छोडक़र बाकी तनख्वाह लगवाकर सजा भुगत चुके है परंतु पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का पतित बेटा अर्जुन बादल और कांग्रेसी आगु राजिंद्र कौर भटठल पेश नहीं हुए जिनको एक ओर मौका देते हुए पेशे होने के आदेश जारी किए है। अन्यथा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उन्हें सजा भुगतनी पड़ सकती है।
आज सुबह- सवेरे दरबार साहिब स्थित श्री अकाल तख्त साहिब पर धार्मिक सलाहकार बोर्ड के साथ विशेष बैठक करने के उपरांत पंज सिंह साहिबान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह, तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और तख्त हुजूर साहिब के जत्थेदार के प्रतिनिधि ना पहुंचने के कारण उनके स्थान पर श्री दरबार साहिब के अतिरिक्त हैड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने करीब 3 घंटे गहन विचार-विमर्श करने उपरंात एक अबला नारी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले आगु सुच्चा सिंह लंगाह को पंथ से छेक देने का फैसला किया। इस फैसले को सिंह साहिबान ने रिवायतों के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब की डयोरी में जाकर ना कोई अपील और ना ही दलील को आधार बनाते हुए फैसला सुना दिया। ज्ञानी गुबरचन सिंह से पहले ज्ञानी रघुबीर ङ्क्षसह ने कहा कि पंज सिंह साहिबान की बैठक में जो फैसला लिया गया है वह जत्थेदार अकाल तख्त संगत के सम्मुख पेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button