फीचर्डब्रेकिंगराज्य

अवैध रेत मामले में टाक्सफोर्स टीम और रेत माफिया के बीच हुई फायरिंग, कई घायल

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज तड़के अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़ने के लिए गई टाक्सफोर्स टीम और रेत माफिया के बीच फायरिंग हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरेथा में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर करीब आधा सैकड़ा ट्रेक्टर ट्रालियां अम्बाह और मुरैना में परिवहन करने के लिये खड़ी हुई हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ गांव की घेराबंदी कर ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच रेत माफिया के लोगों ने टीम पर फायरिंग की और इसके जबाव में पुलिस ने भी हवाई फायर किए।

पुलिस की कार्यवाही को देख वहां से माफिया के लोग अपनी-अपनी ट्रेक्टर ट्रालियों को लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मौके से एक दर्जन ट्रेक्टर ट्रालियों को जप्त कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग में किसी के हताहत की खबर नहीं हैं। पुलिस के अनुसार रेत माफिया के खिलाफ इस वर्ष की ये सबसे बड़ी कार्यवाही बतायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button