फीचर्डराष्ट्रीय

असम में सीने तक पानी में खड़े होकर तिरंगे को सलामी देते नजर आयें बच्चे

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें तीन बच्चे अपने स्कूल में एक अध्यापक के साथ सीने तक पानी में खड़े होकर तिरंगे को सलामी देते हुए नजर आए थे। ये तस्वीर स्वतंत्रता दिवस के दिन असम के ढुबरी जिले के एक सरकारी स्कूल की थी।सीने तक पानी में खड़े होकर तिरंगे को सलामी देने वाले बच्चे का नाम एनआरसी से है गायब

इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने का काम किया था। लेकिन अब मौजूदा मामले में यह बात सामने आई है कि इन तीन बच्चों में एक बच्चा ऐसा है जिसका नाम असम के एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस) में शामिल नहीं है। इससे साफ है कि उसके भारतीय नागरिक होने पर अभी सरकार की मुहर लगना बाकी है। 

रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर में दिख रहे तीन बच्चों में एक बच्चे का नाम हैदर खान है जिसकी उम्र 10 साल है। इस बच्चे का नाम हाल ही में जारी की गई असम एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया है। वहीं खास बात यह है कि हैदर के अलावा उसके परिवार के सभी सदस्यों का नाम एनआरसी ड्राफ्ट में शामिल है। बता दें कि हैदर धुबरी जिले के बरकलिया-नसकारा गांव का रहने वाला है। 

ये तस्वीर मिजानुर रहमान ने फेसबुक पर पोस्ट की थी जिसे हजारों लोगों ने शेयर किया था। तस्वीर ढुबरी जिले के नसकारा एलपी स्कूल की है। दरअसल, असम सरकार की ओर से ऐसा निर्देश जारी किया गया था कि सभी स्कूलों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का रिकॉर्ड रखना था।

गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2017 में असम में बाढ़ के कारण हालात बहुत ही खराब हो गए थे। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और कई लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे। इस बाढ़ के चलते 5 कमरों वाले इस स्कूल में पानी इतना भर चुका था कि खड़ा होना भी मुमकिन नहीं था। इसके बावजूद देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल प्रसाशन स्वतंत्रता दिवस मनाने में पीछे नहीं हटा। स्कूल के अध्यापक ने मौके पर मौजूद तीन छात्रों के साथ तिरंगा फहराया। बता दें कि असम ने बीती 30 जुलाई को एनआरसी का दूसरा ड्राफ्ट जारी किया था। इस ड्राफ्ट में 40 लाख से ज्यादा लोगों के नाम शामिल नहीं हैं। 

Related Articles

Back to top button