टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

आंधी तूफान से हुई मौतों के लिए मुआवजा देने को तैयार है केंद्र सरकार : राजनाथ

नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और देश के कुछ अन्य हिस्सों में बेमौसमी बारिश तथा आंधी-तूफान में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। श्री सिंह ने आज कहा कि बेमौसमी बारिश और आंधी-तूफान के कारण हुई विभिन्न घटनाओं में लोगों की मौत से वह दुखी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश में इन घटनाओं से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने को तैयार है। गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार रात बारिश तथा आंधी-तूफान से जान-माल की भारी क्षति हुई। अब तक प्राप्त समाचारों के अनुसार कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है। बारिश के कारण बड़े पैमाने पर फसल खराब हुई है और आंधी की वजह से जगह-जगह बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया गया है।

Related Articles

Back to top button