अजब-गजब

आखिर पूरी दुनिया के लिए क्यों मनहूस है 13 नंबर, वजह उड़ा देगी आपके होश

अक्सर हम कई नंबर शुभ तो कई अशुभ मानते है ऐसे ही पूरी दुनिया 13 नंबर को बेहद अशुभ मानती है और इसके पीछे का कारण शायद ही किसी को पता हो। अगर आपको भी नहीं पता है तो फिर इसे जानना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी जिंदगी में भी कई ऐसे मौके आएंगे जहां आपको 13 नंबर मिल जाए।

क्या है 13 का आंकड़ा:

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 13 तारीख को इसलिए अशुभ माना जाता है, क्योंकि एक बार यीशु मसीह के साथ एक ऐसे शख्स द्वारा विश्वासघात किया गया था जो कि उन्ही के साथ रात्रिभोज कर रहा था और वह शख्स 13 नंबर की कुर्सी पर बैठा था।

अतः बस तभी से लोगों द्वारा इस अंक को दुर्भाग्यपूर्ण समझ लिया गया और उसके बाद से इस नंबर से वह दूर भागने लगे। इसे मनोविज्ञान द्वारा ट्रिस्काइडेकाफोबिया या थर्टीन डिजिट फोबिया नाम दिया गया है। भारत के सपनों के शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ में सेक्टर 13 नहीं है और यह डर का साफ तौर पर सबूत है।

Related Articles

Back to top button