National News - राष्ट्रीय

आज फिर डेरा चेयरपर्सन विपासना से पूछताछ करेगी पुलिस

पंचकूला हिंसा में शामिल होने के आरोप में आज फिर पुलिस डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसान से पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत के मोबाइल से पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। इसी के चलते एक बार फिर विपासना से पूछताछ की जा सकती है। साथ ही विपासना से पुलिस कई ऐसे सवाल पूछेगी, जो डेरा प्रमुख की बेनामी संपत्तियों से जुड़े होंगे। यह बात अलग है कि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि वह संपत्ति के बारे में नहीं, बल्कि दंगे और देशद्रोह पर ही पूछताछ कर रहे हैं।

इससे पहले 13 अक्टूबर को हनीप्रीत और विपासना पुलिस पूछताछ के दौरान आमने-सामने आई थीं। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी के चलते विपासना ने पुलिस को हनीप्रीत का मोबाइल दे दिया था। हालांकि मोबाइल की जांच करने के बाद पता चला कि उसका सारा कंटेंट डीलीट किया जा चुका है। पुलिस को शक था कि हनीप्रीत ने अपने मोबाइल के जरिए पंचकूला में हिंसा भड़काने में मदद की थी। इसी के साथ पुलिस हनीप्रीत के लैपटॉप को भी खोज रही है, जिसमें पंचकूला कांड से जुड़ी उस साजिश की अहम जानकारी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button