BREAKING NEWSLucknow News लखनऊState News- राज्यउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्ली

आप का इंतजार हुआ ख़त्म, लखनऊ-सीतापुर ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें, यहां देखें पूरा शिड्यूल

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ: सीतापुर रूट पर चल रहे आमान परिवर्तन के काम का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। नवंबर में दिवाली से लखनऊ-सीतापुर रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। यानी दोनों शहरों के रोजाना सफर करने वाले करीब 10 हजार यात्रियों की राह आसान होगी। ऐशबाग से सीतापुर के बीच आमान परिवर्तन के तहत बड़ी लाइन का ट्रैक तैयार करने का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बाकी कार्य में सिर्फ क्रॉसिंग एवं पुल का काम शामिल है। जहां काम पूरा हो चुका है, वहां पर ट्रैक की टेस्टिंग एवं ओएचई “बिजली लाइन” को दुरुस्त किया जा रहा है। बीते शनिवार को उच्च अफसरों की टीम ने “ऐशबाग से डालीगंज” के बीच ट्रैक का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान ओएचई वैन का संचालन करके ट्रैक की जांच भी की गई। बहुत जल्द “ऐशबाग और डालीगंज” के बीच मालगाड़ी चलाकर ट्रैक का परीक्षण किया जाएगा| बड़ी लाइन चालू होने के बाद गोरखपुर और गोमती नगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से सीतापुर तक जाएगी। यानी यह ट्रेन गोरखपुर से वाया गोमतीनगर होते हुए ऐशबाग जाएगी और फिर वहां से सीतापुर के लिए रवाना होगी। इसके बाद सीतापुर से ऐशबाग आएगी और फिर गोरखपुर की राह पकड़ेगी। रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर “वीके पांडेय” ने रविवार को बताया कि ऐशबाग से डालीगंज के बीच ट्रैक का कार्य पूरा हो गया जो सितंबर में ही चालू हो जाएगा। जबकि डालीगंज से सीतापुर तक ट्रैक का काम अक्तूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे गोमती नदी पुल पर दोनों तरफ से जाली लगवाएगा। साथ ही इमरजेंसी में आने वाली ट्रेन को खड़े करने के लिए स्टैंड भी बनेगा। जाली लगाने के पीछे मंशा यह है, कि नदी में कोई कूद न सके और राहगीर सुरक्षित रहे| ट्रेन नंबर कहां से कहां तक चलेगी, 52238 पैसेंजर ऐशबाग-पीलीभीत,52250 पैसेंजर ऐशबाग-मैलानी,15310 एक्सप्रेस ऐशबाग कासगंज, 52242पैसेंजर ऐशबाग-मैलानी, 52244 पैसेंजर शबाग-बरेली, 52240 पैसेंजर ऐशबाग-तिकुनिया,15320 एक्सप्रेस ऐशबाग-पलिया कला,15313 एक्सप्रेस ऐशबाग-बरेली, 52246 पैसेंजर ऐशबाग-मैलानी, ऐशबाग से सीतापुर के बीच अमान परिवर्तन का कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है। 10 फीसदी में क्रॉसिंग का काम बाकी है, जिसे तेज गति से पूरा किया जा रहा है। इस रूट पर नवंबर से ट्रेनोें का संचालन शुरू हो जाएगा|

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button