टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

आयकर विभाग ने 2.5 लाख फ्लैट खरीददारों को भेजा नोटिस, पूछा कहां से आए इतने सारे पैसे?

नोएडा : कालाधन खपाने वाले फ्लैट खरीददारों की मुसीबत बढ़ने जा रही है, क्योंकि आयकर (IT) विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 2.5 लाख फ्लैट खरीददारों को नोटिस जारी कर दिया है। इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद, राजनगर एक्सटेंशन, बुलंदशहर ही नहीं, बल्कि सहारनपुर व अलीगढ़ के खरीददारों के नाम भी शामिल हैं। इनसे विभागीय अधिकारियों ने फ्लैट खरीद में आय के स्रोत की जानकारी मांगी है। नोटिस में फ्लैट खरीदारों से जानकारी मांगी गई है कि वे बताएं कि कहां से उन्होंने पैसे जुटाए? इससे जहां एक ओर फ्लैट खरीददारों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आयकर विभाग के अधिकारी इसे सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 लाख रुपये से ऊपर की प्रत्येक खरीद पर विभाग की ओर से खरीददारों को नोटिस भेजा ही जाता है। इसमें व्यक्ति को विभाग में आकर मांगी गई जानकारी उपलब्ध करानी होती है। सही होने पर उसकी फाइल बंद कर दी जाती है। इस प्रक्रिया के जरिये विभाग अपने करदाताओं की संख्या को भी प्रति वर्ष बढ़ाता है।एनसीआर की सबसे महंगी प्रॉपर्टी गुरुग्राम के बाद नोएडा व गाजियाबाद में है। आयकर विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि एनसीआर में काला धन प्रॉपर्टी में खपाया गया है। इस पर निबंधन विभाग की ओर से आयकर विभाग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट को खंगाला गया।

वर्ष 2011 से 2017 में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहित गाजियाबाद, राजनगर एक्सटेंशन, बुलंदशहर, सहारनपुर, अलीगढ़ में 30 लाख रुपये से अधिक रुपये के फ्लैट खरीदे गए, उन सभी खरीदारों को विभाग ने नोटिस जारी किया है। रजनीकांत गुप्त (मुख्य आयकर आयुक्त) का कहना है कि विभाग की नोटिस जारी करने की यह सामान्य प्रक्रिया है, 30 लाख रुपये से ऊपर की प्रत्येक खरीद पर विभाग जानकारी हासिल करता ही है। विभाग में आकर व्यक्ति जवाब दे दें, उनको परेशान करने वाली कोई बात नहीं है। इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो वेस्ट में करीब एक लाख और इतने ही फ्लैट गाजियाबाद, राजनगर एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदारों के नोटिस शामिल हैं। आय के स्रोत की जानकारी एक माह के अंदर कार्यालय पर जमा करने को कहा गया है। आनाकानी करने पर कार्रवाई की जाएगी।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button