Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयफीचर्ड

आरएलबी में रंगारंग कार्यक्रमों ने मन मोहा

RLB 5लखनऊ। रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर -06 विकास नगर लखनऊ, का वार्षिक समारोह सोमवार 15 दिसम्बर को अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय हॉल से-06 में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्रों पर मार्ल्यापण करके किया। समारोह के सभी कार्यक्रम सूचनाप्रद, शिक्षाप्रद, तथा नैतिक सांस्कृतिक, सामाजिक मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले थे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना जय सरस्वती माता से हुआ। भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए लघु नाटक नया दौर नयी कहानी, हम बदलेंगे जग बदलेगा की प्रस्तुति ने दर्शकों को बाँध लिया था। एल.के.जी के बच्चों ने इटस ब्यूटीफुल एवं यू.के.जी. के बच्चो ने छोटी छोटी गइया पर डांस प्रस्तुत किया। बच्चों ने योगा एवं एैरोबिक्स पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इटस हालिडे पर गु्रप डांस तथा अपने तो अपने होते हैं एवं स्वच्छ भारत अभियान पर डांस ड्रामा प्रस्तुत किया गया। गु्रप स्वांग इक दिन बिक जायेगा माटी के बोल तथा देश मेरा रंगीला प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने स्टेट डांस एवं वेस्टर्न डांस भी प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने हम हिन्दुस्तानी , मुटटम मंत्र एवं माता पिता पर कवितायें सुनाई। समारोह का समापन्न ग्रांड फिनाले सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा आदि गीतों से हुआ। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कहा कि बच्चों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भारतीय संस्कृति को दर्शाते तथा महापुरूषों को याद करते हुए कई लघुनाटक भी बच्चों द्वारा किये गये। उपस्थित अभिभावकों की तालियाँ बता रही थीं कि बच्चों के कार्यक्रम काफी सराहनीय थे। सभी मेधावी तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह को सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। संस्थापक प्रबन्धक ने दादा-दादी एवं नाना नानी को भी सम्मानित किया। समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभा यादव, पुलकित वर्मा, ओजस्वी श्रीवास्तव, अनन्या सोनी, इशिता वर्मा, तनिष्का सिंह, शुभी, गौरव शर्मा, ओम दीक्षित, आकांक्षा यादव, दिव्या त्रिपाठी, रोहित यादव, अनुराग सिंह, अनुराग कुशवाहा व अन्य सभी छात्र-छात्राओं को भी उनके योगदान के लिये प्रंशसित कर पुरस्कृत किया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा उपाध्याय ने सभी छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button