Lucknow News लखनऊअजब-गजबफीचर्ड

आर्यकुल कालेज को उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ फार्मेसी कालेज का अवार्ड

लखनऊ : बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज आफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च को उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ फार्मेसी कालेज का अवार्ड प्राप्त हुआ है यह अवार्ड दिल्ली में सीईजीआर द्वारा आयोजित चतुर्थ हायर एजुकेशन समिट में देश एवं विदेश से आये गणमान्य, वरिष्ठ शिक्षकों, शोधकर्ताओं, नीति निर्धारकों, कुलपतियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच में प्रदान किया गया।
पुरस्कार को संस्थान के प्रबन्ध निदेशक सशक्त सिंह ने प्राप्त किया और समस्त निर्णायक मंडल को धन्यवाद देते हुए यह कहा कि आर्यकुल संस्थान हमेशा से अपने उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्व रहा है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शोध कार्यो के प्रति अग्रसारित है और रहेगा। संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत को शिक्षित करके युवाओं को देश की सुरक्षा धारा से जोड़ना है, जिससे देश एवं समाज का विकास हो सके तथा माननीय प्रधानमंत्री के नव-भारत आन्दोलन को गति मिल सके। कार्यक्रम में अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद, भारत सरकार के सदस्य सचिव प्रो. ए. पी. मित्तल, निदेशक डा.मनप्रीत सिंह मन्ना एवं सलाहकार प्रो. राजीव कुमार जी ने भी आर्यकुल संस्थान के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना किया। संस्थान के चेरमैन के. जी. सिंह जी ने अवार्ड मिलने पर संस्थान के समस्त शिक्षकों एवं सहायकों को हार्दिक बधाई दिया और इसी प्रकार लगन एवं परिश्रम से कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button