अपराधदिल्लीफीचर्ड

आसाराम आज दोषी करार, जोधपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला

नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कथावाचक आसाराम के खिलाफ बुधवार को अदालत अपना फैसला सुना दिया है। फैसले में आसाराम व उनके सहयोगियों को दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया गया है।आसाराम आज दोषी करार, जोधपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला

फैसला आने के बाद दिल्ली में कोई बखेड़ा खड़ा न हो इसके लिए पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हंगामे की आशंका के तहत हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा सहित दिल्ली स्थित आसाराम के आश्रमों के समीप पुलिस की भारी तैनाती है।

किसी भी तरह के उपद्रव पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इस दौरान आसाराम के समर्थकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसे लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में हैं। ज्ञात हो कि दिल्ली में करोलबाग रिज रोड, पालम, रजोकरी, सीलमपुर, मोहन गार्डन व बदरपुर इलाके में आसाराम के आश्रम हैं।

 

Related Articles

Back to top button