टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी, उमेश और इशांत पर रहेगा दारोमदार

 चेन्नै । युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एक अगस्त से शुरु होगा। भुवनेश्वर कमर में दर्द और बुमराह अंगूठे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। भुवनेश्वर शुरुआती तीन टेस्ट नहीं खेलेंगे जबकि बुमराह बर्मिंघम में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं उतरेंगे।

इसके अलावा दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने को लेकर आशंका लगाई जा रही है। ऐसे में तेज गेंदबाजों उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। भले ही उमेश, इशांत और शमी की तिकड़ी को लेकर भारतीय प्रशंसकों के मन में आशंकाएं हों पर पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि लंबे कद के तेज गेंदबाजअच्छी लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं तो वे हमेशा इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। ऐसे समय में इंग्लैंड के मैदानों पर बाउंस मिलता है जो लंबे कद के तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।’

चेन्नै सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच बालाजी ने कहा, ‘इशांत ने साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी और मुझे लगता है कि इस बार भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।’

 

इशांत शर्मा

उन्होंने साथ ही कहा कि टेस्ट में किसी तेज गेंदबाज की नियमितता काफी अहम है और इशांत इस मामले में बेहतर साबित होंगे।

Related Articles

Back to top button