फीचर्डस्पोर्ट्स

इंग्लैंड में कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, 10 ओवर में 25 रन देकर छह विकेट झटके


लंदन : फिरकी स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रच दिया। कुलदीप ने नॉटिंघम में खेले जा रहे वनडे मुकाबले में 10 ओवर में 25 रन देकर छह विकेट झटके। एकदिवसीय क्रिकेट में यह वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है, वह बाएं हाथ के पहले कलाई के स्पिनर हैं जिन्‍होंने वनडे में छह विकेट झटके हैं, उनसे पहले कोई भी गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी बाएं हाथ के स्पिनर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।इस प्रदर्शन के दौरान कुलदीप यादव इंग्‍लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर वनडे में पांच विकेट लेने पहले भारतीय बन गए, उन्‍होंने इस मैच में जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्‍टो, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जॉस बटलर जैसे बड़े बल्‍लेबाजों के विकेट लिए. कुलदीप ने पहली बार वनडे की एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।

इससे पहले उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल चार विकेट लिए थे। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्‍लैंड की टीम को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्‍टो ने जोरदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 73 रन जोड़े। कुलदीप ने रॉय को 38 रन के निजी स्‍कोर पर उमेश यादव के हाथों लपकाकर इस जोड़ी को तोड़ा। कुलदीप ने अपने अगले ओवर में जोए रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्‍लैंड की टीम को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्‍टो ने जोरदार शुरुआत दी।दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 73 रन जोड़े। कुलदीप ने रॉय को 38 रन के निजी स्‍कोर पर उमेश यादव के हाथों लपकाकर इस जोड़ी को तोड़ा। कुलदीप ने अपने अगले और पारी के 13वें ओवर में जोए रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्‍टो भी उनके शिकार बन गए। अर्धशतक पूरा करने के बाद जॉस बटलर और बेन स्‍टोक्‍स भी कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गए, इसके साथ ही उन्‍होंने वनडे में पहली बार पांच विकेट लेने का कमाल कर दिया। अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड विली का विकेट भी उन्‍हें मिल गया।

Related Articles

Back to top button