Business News - व्यापार

इंजन में गड़बड़ी के चलते इंडिगो ने खड़े किए तीन ए-320 नियो विमान

नई दिल्ली। सस्ती सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो ने इंजनों में गड़बड़ी के चलते अपने तीन ए-320 नियो विमानों को परिचालन से हटा दिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इन तीनों विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी के इंजन लगे हैं। कंपनी ने यह निर्णय यूरोपीय विमानन सुरक्षा नियामक ईएएसए के निर्देश के बाद किया है। अधिकारी ने बताया कि ईएएसए ने शुक्रवार को ए-320 नियो विमानों के लिए आपातकालीन निर्देश जारी किए।

अधिकारी ने कहा कि यह निर्देश ए-320 नियो विमानों में उड़ान के दौरान इंजन बंद हो जाने या उड़ान नहीं भरने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं। इससे पहले एयरबस ने भी चेतावनी जारी कर ऐसे प्रभावित इंजनों को बदलने की सुविधा देने के लिए कहा था।

इस बारे में इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने सक्रियता दिखाते हुए नौ फरवरी से ही तीन ए-320 नियो विमान को उड़ान से बाहर कर दिया है। 

 

Related Articles

Back to top button