राष्ट्रीय

इंटर्नशिप में 86 फीसदी छात्रों को नौकरी की पेशकश नहीं

नई दिल्ली : कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश में निकलने वाले युवाओं पर किए एक अध्ययन के अनुसार इंटर्नशिप के दौरान 86 फीसदी छात्रों को नौकरी की पेशकश नहीं की जाती। शीघ्र प्रकाशित होने वाली इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2018 के फ्यूचर स्किल सेक्शन में बताया गया है कि छात्रों को नौकरी मिलने में दिक्कत नहीं हो, इसकी तैयारी के लिए उन्हें अतिरिक्त कोशिश करने की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में 63 प्रतिशत छात्रों ने कम से कम एक इंटर्नशिप की है, लेकिन इनमें से 73 प्रतिशत इंटर्नशिप में उन्हें कोई पैसा नहीं मिला।

वैश्विक रोजगार योग्यता मूल्यांकनकर्ता व्हीबॉक्स की ओर से करवाए गए सर्वेक्षण में पांच हजार से अधिक उच्च शिक्षण संस्थाओं ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई), यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी), एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू), कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), पियरसन एजुकेशन एंड एचआर टेक कंपनी पीपुल स्ट्रांग के साथ मिलकर किया गया। रिपोर्ट के अनुसार 44 प्रतिशत छात्रों ने एक से लेकर पांच नौकरियों के लिए आवेदन किया। रिपोर्ट में यह भी पता चला कि जब छात्र कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं, तब उनके पास नेटवर्किंग के अवसरों की भारी कमी होती है। 87 फीसदी छात्रों ने कहा कि वे चाहते हैं, उनका स्कूल उन्हें नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध कराए।

Related Articles

Back to top button