फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

इंश्योरेंस के तहत हो गरीबों का इलाज, ऐसी व्यवस्था हमने की है : मोदी

नई दिल्ली : स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी लगातार कोशिश प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की है। हमने एक व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर मिशन मोड में काम किया है। हर एक का स्वास्थ्य सुविधा तक पहुंच हो, ऐसी व्यवस्था हमने बनाई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 तक भारत से क्षय रोग को पूरी तरह समाप्त करना है। पीएम मोदी ने कहा कि दवाओं तक पहुंच गरीबों के लिए सबसे बड़ी चिंता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जन औषधि परियोजना से पूरे भारत में काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इलाज का सारा खर्च एक इंश्योरेंस के तहत कवर हो सके, इसकी व्यवस्था हमने की है। उन्होंने कहा कि अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं जो गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए अच्छे अस्पतालों का निर्माण और डॉक्टरों की सीटें बढ़ाने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने स्टेंट की कीमतों में काफी कमी की है और इससे गरीबों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है। वहीँ प्रधानमंत्री ने 21 जून को आने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पृष्ठभूमि में कहा कि लोग योग का अभ्यास करें और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। मोदी ने कहा कि सेहतमंद भारत बनाने में स्वच्छ भारत मिशन मुख्य भूमिका निभा रहा है। हमारा लक्ष्य 2025 तक भारत से क्षय रोग को पूरी तरह समाप्त करना है।

Related Articles

Back to top button