टॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

इग्नू सेंटर में पढ़ने पहुंची 87 साल की ‘दादी’, तालियों से हुआ स्वागत

लखनऊ : उम्र के इस पड़ाव में भी पढ़ाई के प्रति उनकी ललक देख सभी आश्चर्यचकित थे। विद्यार्थियों से मिलकर लक्ष्मी श्रीवास्तव ने अपना परिचय दिया और स्टूडेंट्स ने भी उन्हें वैसा ही प्यार दिया, जैसा वे दादी-नानी को देते हैं। आस्था ओल्ड ऐज हॉस्पिटल में रहने वालीं लक्ष्मी श्रीवास्तव ने इग्नू के भोजन एवं पोषण सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लिया है। गुरुवार को वह पहली क्लास अटेंड करने इंग्नू सेंटर पहुंचीं थीं। हाथ में आईकार्ड, दाखिले का कन्फर्मेशन लेटर और चेहरे पर मुस्कान थी। क्लास में पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले अपना परिचय दिया। उन्होंने बताया कि वह शिक्षिका थीं और रिटायर होने के बाद महानगर स्थित आस्था ओल्ड ऐज हॉस्पिटल में रहती हैं। संस्कृत और जिऑग्रफी में एमए कर चुकीं लक्ष्मी ने बताया कि रिटायर होने के बाद वह अपने भाई के पास प्रयागराज में रह रही थीं और बाद में लखनऊ वापस आ गईं। क्लास में लक्ष्मी श्रीवास्तव ने परामर्श कक्षा में पढ़ाए गए विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और विषय विशेषज्ञ व अन्य छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। इसके अलावा उन्होंने क्लास के अपने साथियों को पढ़ाई के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि कक्षा में जाने से पहले हर विद्यार्थी को अपनी अध्ययन सामग्री को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए, तभी उन्हें परामर्श कक्षाओं में पढ़ाया जाने वाला विषय समझ में आएगा।

Related Articles

Back to top button