टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

इजरायली प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से पूछा- कहां मना रहे हैं इस बार दिवाली, मिला ये जवाब…

आज पूरे भारत में दीपों का त्योहार दिवाली बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। भारत के लोगों को इस त्योहार का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से होता है। लेकिन यदि कोई विदेशी दोस्त आपको इस त्योहार की बधाई दे तो खुशी दोगुनी हो जाती है। ऐसा ही कुछ किया इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने। उन्होंने बड़े ही खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं।

इजरायली प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से पूछा- कहां मना रहे हैं इस बार दिवाली, मिला ये जवाब...बेंजामिन नेतन्याहू ने अंग्रेजी के साथ ही हिंदी में देशवासियों और पीएम मोदी को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेतन्याहू ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, ‘इजराइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले। हमें बेहद ख़ुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं।’

नेतन्याहू के ट्वीट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह इस साल कैसे अपनी दीवाली मनाने वाले हैं। उन्होंने लिखा, ‘बीबी मेरे दोस्त दीवाली की शुभकामनाएं देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हर साल मैं सीमावर्ती इलाकों में जाकर अपने जवानों को आश्चर्यचकित करता हूं। इस साल भी मैं अपनी दीवाली बहादुर जवानों के साथ मनाउंगा। उनके साथ समय बिताना काफी विशेष होता है। मैं कल शाम को इसकी कुछ यादगार तस्वीरें साझा करुंगा।’

पीएम ने अपने दोस्त को अंग्रेजी के साथ ही इजरायली भाषा में भी ट्वीट का उत्तर दिया है। वहीं सोशल मीडिया के यूजर्स नेतन्याहू के इस ट्वीट को काफी पसंद कर रहे हैं। बहुत से लोग कमेंट में उन्हें बता रहे हैं कि वह किस शहर में और किस तरीके से दीवाली मना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button