उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

इटावा से शुरू होगी आगरा-ताज कार रैली

car railyनई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिये आगरा ताज कार रैली को राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 31 जनवरी को लायन सफारी इटावा से हरी झंडी दिखायेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन के विशेष सचिव एवं प्रबंध निदेशक डॉ. शशांकविक्रम ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि दो दिवसीय रैली लायन सफारी इटावा से शुरू होगी और उसका समापन ऐतिहासिक ताजमहल की नगरी आगरा में एक फरवरी को होगा। डॉ.विक्रम ने बताया कि देश में मोटर रेसिंग की नियंत्रण संस्था एफएमएससीआई से मान्यता प्राप्त इस रैली में इस बार 80 प्रतियोगी भाग लेंगे जबकि 2012 में पहली रैली में 36 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि एशिया पैसिफिक रैली चैंपियन रह चुके गौरवगिल, पैरालंपियन दीपा मलिक और डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय सीएस संतोष को विशेष रूप से इस रैली में आमंत्रित किया गया है। डॉ. विक्रम ने बताया कि गौरव गिल और दीपा मलिक रैली में हिस्सा लेंगे जबकि संतोष को रैली के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस रैली का उद्देश्य आगरा के आसपास उन क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना है जहां कई ऐतिहासिक चीजें है लेकिन पर्यटक वहां तक पहुंच नहीं पाते है। दो दिवसीय रैली के पहले दिन यह यमुना और चंबल सम्नवेषण करते हुये लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जबकि दूसरे दिन रैली चंबल घाटी, जरार और बरारा होते हुये आगरा में समाप्त होगी। इस रैली में सबसे युवा प्रतिभागी की उम्र 19 वर्ष है जबकि सबसे उम्रदराज 64 वर्ष के चंडीगढ़ के रैलीस्ट हैं। रैली में करीब 12 से 14 महिला प्रतिभागी भी हिस्सा ले रही है। डॉ. विक्रम ने साथ ही कहा कि पहली रैली के बाद से इसका फायदा उत्तर प्रदेश के पर्यटन को मिला है और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने रैली के लिये जो रूट बनाया है उससे उन क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जो अभी तक इससे वंचित रहे हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button