Lifestyle News - जीवनशैली

इन लोगों को काटते हैं सबसे ज्यादा कीड़े, वजह हैरान कर देने वाली

अकसर हम कीड़े-मकोड़े या मच्‍छरों के काटने के श‍िकार हो जाते हैं. एक स्टडी की रिपोर्ट में सामने आया है कि ‘ए’ रक्त समूह वालों को किलनी (टिक) द्वारा काटे जाने का जोखिम ज्यादा होता है. इसमें खटमल भी शामिल हैं, जो कई घातक बीमारी के कारण बनते हैं. किलनी रक्त चूसने वाला परजीवी है, जो अक्सर लकड़ी में पाया जाता है और इसका परपोषी जीवाणु होता है.

शोधकर्ताओं ने प्रयोगशाला में एक पेट्री डिश पर जीवाणुरहित फिल्टर पेपर पर ‘ए’, ‘बी’, ‘एबी’, व ‘ओ’ रक्त का एक नमूना गिराया. एक इक्जोडेस रिसिनस किलनी या ‘भेड़ टिक’ को डिश में रखा गया और वैज्ञानिकों ने दो मिनट तक इसकी गतिविधियों पर नजर रखी.

नतीजों से पता चला कि 36 फीसदी किलनियों ने ‘ए’ रक्त वाले समूह को पसंद किया, जबकि 15 फीसदी परजीवी रक्त समूह ‘बी’ की तरफ आकर्षित हुए.

स्टडी की प्रमुख शोधकर्ता ने कहा, “स्टडी से पता चलता है कि रक्त समूह इक्जोडेस रिसिनस किलनी में खाने को तवज्‍जो देने का एक कारक हो सकता है. उन्होंने कहा, किलनियों के संभावित पंसद की जानकारी का इस्तेमाल विशेष रक्त समूह के लोगों को काटने के जोखिम को कम करने में किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button