International News - अन्तर्राष्ट्रीयTOP NEWS

इमरान खान ने कहा- करतारपुर कॉरिडोर ‘गुगली’ नहीं एक निष्कपट व स्पष्ट निर्णय

करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के बाद पाकिस्तान की ओर से की जा रही बयानबाजी पर पहली बार इमरान खान का बयान सामने आया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि उनके द्वारा कॉरिडोर के शिलान्यास में भारत को बुलाना कोई गुगली नहीं था। पाकिस्तान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा जरूर सुलझना चाहिए। वहीं करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण या वहां भारतीयों को बुलाना कोई गुगली नहीं बल्कि एक सही कोशिश थी. उन्होंने ये इसलिए किया ताकि क्षेत्र में शांति स्थापित हो।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए बेहद गंभीर है। खान ने इस्लामाबाद में समाचार चैनलों के पत्रकारों के एक समूह को दिये साक्षात्कार में कहा कि जब तक कि कोई बातचीत शुरू नहीं होती, तब तक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा सकती है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ये बातें पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ एंकर्स के साथ बातचीत के दौरान कही। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने भी इससे जुड़ा एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि इमरान खान ने उन्हें बताया कि करतारपुर कॉरिडोर कोई गुगली नहीं बल्कि शांति स्थापित करने के लिए एक कोशिश है। गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया था। उनका कहना था कि करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में भारत सरकार को आमंत्रित करना इमरान खान की ‘गुगली’ ही थी जिसमें मोदी सरकार बोल्ड हो गई। जब उनसे कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के फॉर्मूला के बारे में पूछा गया तब खान ने कहा कि इसके दो या तीन समाधान हैं, जिसपर चर्चा की गई हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी साझा करने से इनकार करते हुये कहा, ‘इसपर बात करना अभी काफी जल्दीबाजी होगी।’ भारत के साथ किसी युद्ध की संभावना को खारिज करते हुये उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न दो देश युद्ध नहीं कर सकते क्योंकि इसका परिणाम हमेशा खतरनाक होता है। उन्होंने कहा भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान अत्यधिक गंभीर है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना और उनकी सरकार भी यही चाहती है। इससे पहले करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पैदा हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए इमरान ने कहा कि इसे खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं, बल्कि यह एक स्पष्ट फैसला था। गुरुवार को कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान ने ऐतिहासिक करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में भारत सरकार की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए एक ‘गुगली’ फेंकी। कुरैशी के इस बयान की भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी आलोचना की थी। इमरान खान ने न्यूज से कहा, ‘करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना या दोहरा खेल नहीं, बल्कि यह निष्कपट व स्पष्ट निर्णय है।’ करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में भारत सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी गए थे। इसके अलावा पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के पर्सनल न्योते पर पाकिस्तान पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button