International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

इराक में जमीनी युद्ध नहीं लड़ेगा अमेरिका : ओबामा

obamaफ्लोरिडा। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को अपने देशवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अमेरिका अब इराक में जमीनी लड़ाई नहीं लड़ेगा। यहां के मैकडिल वायु सेना बेस में ओबामा ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाता हूं कि इराक में तैनात अमेरिकी सेना वहां युद्ध में भाग नहीं लेगी। हम युद्ध में भाग ले रहे सहयोगी देशों को प्रशिक्षित करेंगे तथा उनकी मदद करेंगे। अमेरिका की सेना के एक अधिकारी मार्टिन डेम्पसे ने बुधवार को दिये बयान में कहा था कि इराक में इस्लामिक स्टेट आईएस से निपटने तथा उत्तरी शहर मोसुल को उनके कब्जे से मुक्त कराने के लिए अमेरिका सेना वहां जमीनी कार्रवाई कर सकती है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button