स्पोर्ट्स

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- हार्दिक पंड्या से बेहतर हैं मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबात मैथ्यू हेडेन ने कहा कि मौजूदा समय में मार्कस स्टोइनिस भारत के होनहार हरफनमौला हार्दिक पंड्या से बेहतर खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी को भी लगता है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मुश्किल में डाल सकते हैं.

उन्होंने हालांकि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा का यह गेंदबाज बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को कड़ी टक्कर देगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेलेगी. दौरे का आगाज 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में टी-20 मैच से होगा.

हेडन ने दोनों देशों के तेज गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला की तुलना करते हुए कहा, ‘स्टोइनिस विश्व स्तरीय हरफनमौला के तौर पर उभर रहे हैं. वह दुर्भाग्यशाली हैं कि उन्हें ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. वह एक स्तरीय खिलाड़ी, हालांकि हार्दिक भी अच्छे खिलाड़ी है.’

स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल के सदस्य हेडेन ने कहा, ‘स्टोइनिस ने अपने खेल के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया है, जिससे वह अपने देश के लिए मैच जीत रहे हैं. हार्दिक के पास भी यही जिम्मेदारी है, लेकिन मुझे लगता है कि स्टोइनिस बेहतर खिलाड़ी हैं.’

Related Articles

Back to top button