टेक्नोलॉजी

इस कंपनी ने लॉन्च किया रन फिटनेस बैंड, जानिए इसकी खूबियां

स्मार्टवॉच और बैड मेकर कंपनी MevoFit ने भारत में नेक्स्ट जनरेशन का फिटनेस बैंड रन (Run) को लॉन्च किया है। हर तरह के डाटा को मॉनिटर करने के लिए कंपनी ने इस लेटेस्ट फिटनेस बैंड में NORDIC 52832 चिपसेट दिया है। इसके अलावा इस फिटनेस बैंड को हाई क्वालिटी टीपीयू और आकर्षक डिजाइन मिला है। वहीं, यूजर्स इस बैंड के जरिए वर्कआउट, रनिंग और वॉकिंग जैसी एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकेंगे।

रन फिटनेस बैंड किसी भी स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। यूजर्स इस बैंड पर कॉल, एप, कैलेंडर और मैसेज को देख सकेंगे। वहीं, इस बैंड की बैटरी सिंगल चार्ज पर चार से पांच दिन तक चलेगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बैंड को 128×64 एचडी रिजॉल्यूशन स्क्रीन मिली है। इसके अलावा यूजर्स Gesture से इस बैंड को कंट्रोल कर सकेंगे। मेवोफिट के फिटनेस बैंड की कीमत 5,000 रुपये से कम है। ग्राहक इस बैंड को अमेजन और कंपनी आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button