अजब-गजबजीवनशैली

इस खटारा कार की मुंहमांगी कीमत चुकाने को तैयार लोग, जाने क्या है खूबी

इटली: जी किस्मत किसे कहतें हैं ये आप जान लीजिये इसे किस्मत ही कहेंगे कि एक कार जिसे लोग खटारा कहते हैं उसकी कीमत आज इतनी बढ़ गयी है जिसके बारे में कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता है। जी हाँ आपको बता दें कि 40 साल से कबाड़ की तरह पड़ी फरारी कार की कीमत रातों रात इतनी बढ़ गयी है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। आप को बतादें कि अब हर कोई इस कार को खरीदना चाहता है और साथ ही इसकी मुंहमांगी कीमत भी देने को तैयार हैं। इटली के मेरानेलो में अगले महीने फरारी की सेल में 1969 के एक मॉडल की बोली साढ़े 11 करोड़ रुपए लागाए जाने की उम्मीद है। जर्जर हालत में मौजूद इस गाड़ी को पिछले 40 सालों से छिपाकर रखा गया था। 1969 में बनी फरारी के मॉडल 365 GTB/4 Daytona को 1971 में जापान भेजा गया था, जहां उसके मालिक ने इसे पिछले 40 सालों से छिपाकर रखा था। अभी तक लोगों में मतभेद था कि फरारी का ये मॉडल सच में बना भी था या नहीं। इस कार के फेमस होने के पीछे की असल कहानी है क्या? 1969 से 1973 तक यूनिकॉर्न फरारी के नाम से मशहूर इस मॉडल की सिर्फ 1200 वर्जन्स बनाए गए थे। लेकिन ये कार अपने आप में इकलौता है, जिसकी एल्युमुनियम बॉडी को इटालियन मार्क ने तैयार किया था। इसके कीमती होने की एक वजह ये भी है कि पिछले 40 सालों से कई लोग इस कार को ढूंढ रहे थे। लेकिन ये सच में है भी या नहीं, इसका सही जवाब किसी के पास नहीं था। ऐसे में इस कार को खरीदने के लिए कार शौकीनों की बड़ी फौज दिल खोल कर पैसे खर्च करने को तैयार है। इस कार के चार मालिक बताए जा रहे हैं, जिन्होंने इस गाड़ी को खरीदने के बाद करीब चालीस सालों तक एक गेराज में बंद कर रखा था। इतने सालों बाद भी ये गाड़ी ठीक-ठाक हालत में है। आज के हिसाब से इस गाड़ी की कीमत चार से छः करोड़ रुपए तक होती।

Related Articles

Back to top button