स्पोर्ट्स

इस खिलाड़ी को है फेफड़ों की रहस्यमयी बीमारी, इसलिए क्रिकेट से लेना पड़ा संन्यास

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जान हास्टिंग्स ने फेफड़ों की रहस्यमयी बीमारी के कारण क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है, क्योंकि क्रिकेट खेलना जारी रखने पर उनकी मौत तक हो जाने की आशंका है। खेल के तीनों प्रारुपों में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले हास्टिंग्स ने पिछले महीने खुलासा किया था कि वह एक बीमारी से जूझ रहे हैं जिसके कारण वह जब भी गेंदबाजी करते हैं तब उनके मुंह से खून आता है। उन्होंने कई साल पूर्व पहली बार इसका अनुभव किया था, लेकिन कई परीक्षण और आपरेशन के बावजूद नहीं पता चला कि इसका कारण क्या है।इस खिलाड़ी को है फेफड़ों की रहस्यमयी बीमारी, इसलिए क्रिकेट से लेना पड़ा संन्यास

हास्टिंग्स ने बुधवार को मेलबर्न में ‘द ऐज’ समाचार पत्र से कहा, ‘‘यह उस वक्त ही होता है जब मैं गेंदबाजी करता हूं। क्रीज पर दबाव पड़ने से मेरे फेफड़ों की छोटी रक्त धमनियां फट जाती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण जब भी मैं गेंदबाजी का प्रयास करता हूं तब नियमित तौर पर मेरे मुंह से खून आता है। यह काफी डरावना है।’’

33 साल का यह गेंदबाज अगले महीने आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या के अलावा वह स्वस्थ हैं। हास्टिंग्स ने कहा कि उन्होंने संन्यास का फैसला इसलिए किया क्योंकि चिकित्सक उन्हें यह आश्वासन देने में विफल रहे थे कि खेलना जारी रखने पर क्रिकेट के मैदान पर उनकी मौत नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button