अन्तर्राष्ट्रीय

इस देश के राष्ट्रपति अपने बेटे को बना सकते हैं अमेरिका में अपना राजदूत

नई दिल्ली: ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने इसकी पुष्टि की है कि वे अपने बेटे और संघीय प्रतिनिधि एडुआडरे बोलसोनारो को अमेरिका में ब्राजील का राजदूत नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं. समाचार एजेंसी ने गुरुवार को राष्ट्रपति के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह इसके लिए उपयुक्त हो सकते हैं और वाशिंगटन में मामलों को अच्छे से संभाल सकते हैं’.

उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले साल इस संभावना पर विचार किया था और इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का विश्लेषण किया था’.

इस नियुक्ति को उच्च सदन से पारित करने से पहले सीनेट विदेश संपर्क समिति से मंजूरी की जरूरत होगी. एडुआडरे बोलसोनारो ने कहा कि वे अमेरिका में राजदूत बनने के लिए संसद छोड़ना चाहेंगे.

हालांकि वे फिलहाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की विदेशी संपर्क समिति के प्रमुख हैं, तो उन्होंने इससे पहले वास्तव में किसी कूटनीतिक पद पर काम नहीं किया है.

वाशिंगटन में ब्राजीलियाई दूतावास में अप्रैल से कोई राजदूत नहीं है, जब राष्ट्रपति ने पूर्व राजदूत को ब्राजील के विदेश मंत्रालय में नियुक्त कर दिया था.

Related Articles

Back to top button