Political News - राजनीतिTOP NEWSफीचर्ड

इस नेता ने राहुल गांधी को बताया कन्फ्यूज, कहा, ‘उन्हें कोई सीरियस नहीं लेता’

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में प्रचार अभियान अब चरम पर पहुंचने जा रहा है. तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार के लिए महाराष्ट्र आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी चुनाव प्रचार करने मुंबई के मलाड इलाके में पहुंचे. विजय रूपाणी ने मलाड से बीजेपी प्रत्याशी रमेश सिंह के लिए प्रचार किया. उन्होंने इस मौके पर राहुल गांधी को एक कंफ्यूज नेता उन्होंने करार देते हुए कहा कि जनता उन्हें सीरियस नहीं लेती है.

गुजरात के सीएम ने शरद पवार की पार्टी को भ्रष्टाचारी पार्टी कहा जनता सब जानती है. जो पाप करेगा वह डरेगा, जिन्होंने पाप नहीं किया वह डरते नहीं. विजय रूपाणी ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना क्लीनस्वीप करेगी. हम दो तिहाई से ज्यादा सीटों ले जीतेंगे और देवेंद्र फडणवीस फिर से सीएम बनेंगे.

राम मंदिर के मुद्दे पर विजय रूपाणी ने कहा कि भगवान राम जल्दी करोड़ों हिंदुओं की भावना को पूरा करेंगे.

Related Articles

Back to top button