स्पोर्ट्स

इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड, जाने कौन है ये दिग्गज…

मित्रों इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि खेल जगत में हमेशा ही रिकॉट टूटते और बनते रहते है पर इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा ने जो रिकॉर्ड बनाया था वह काबीले तारीफ है क्‍योंकि रोहित शर्मा ने सबसे खतरनाक टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 नम्‍बर 2014 को वनडे क्रिकेट की सबसे ऐतिहासिक पारी खेलते हुये 173 गेंदों में 264 रनों की शानदार पारी खेलकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया था,इनका यह रिकॉर्ड किसी भी अन्‍य खिलाड़ी के लिये तोड़ पाना काफी मुश्किल था पर इस रिकॉर्ड को तोड़ने का कमाल एक दिग्‍गज खिलाड़ी ने कर दिया नाम जानकर आप भी हैरानी में पड़ जायेगें।

दरअसल इसमें कोई दो रॉय नही है रोहित शर्मा ने जो रिकॉर्ड बनाया था उसे तोड़ना काफी मुश्किल काम था पर एक खिलाड़ी ने इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया,हालांकि रोहित शर्मा के नाम और भी कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज है,आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 173 गेंदों का सामना करते हुये 152 के स्‍ट्राइक रेट से 9 छक्‍के व 33 चौकों की सहायता से 264 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर श्रीलंका की टीम को 404 रनों को लक्ष्‍य दिया जिसके सापेक्ष श्रीलंका की टीम महज 251 रनों पर ही ढेर हो गई,इंडियन टीम ने 153 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली थी,अब आप सोच रहे होगें कि 264 रनों के अहम रिकॉर्ड को आखिर कौन सा खिलाड़ी तोड़ने में कामयाब रहा है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जिस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है वो न्यूजीलैंड के बेहद आक्रामक और विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो है,जिन्‍होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुये 281 रनों की शानदार पारी खेलकर एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि कोलिन मुनरों ने 167 गेदों का सामना करते हुये 168.26 के स्‍ट्राइक रेट से 17 छक्‍के व 23 चौकों की सहायता से 281 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया,इस खिलाड़ी के अनोखे रिकॉर्ड के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण रॉय अवश्‍य लिखें।

Related Articles

Back to top button